आईपीएल 2023 के 18वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना गुजरात टाइटन्स से हुआ.
PIC/VID: Instagram/IPLइस मैच से पहले पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने कुछ दिलचस्प सवालों के जवाब दिए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
धवन इस वीडियो में कह रहे हैं कि उनकी उम्र बढ़ रही है, ऐसे में मूंछें और दाढ़ी रखने पर वो ज्यादा बड़े लगते हैं.
धवन ने आगे कहा कि इसी चलते वह अब कम मूंछे और दाढ़ी रखते हैं ताकि यंग दिखा जा सके.
एक अन्य सवाल में धवन से पूछा गया कि उन्हें 'मिस्टर ICC' क्यों बुलाया जाता है? इसपर धवन ने कहा कि उनके आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छे आंकड़े हैं, जिसके कारण उन्हें 'मिस्टर ICC' बुलाया जाता है.
शिखर धवन गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
वैसे धवन मौजूदा सीजन में काफी शानदार फॉर्म में रहे हैं और फिलहाल ऑरेन्ज कैप उन्हीं के पास है.