आईपीएल के एक अहम मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटन्स से हुआ.
PIC/VID: BCCIइस मुकाबले के दौरान एक ऐसा कैच लपका गया, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे.
गुजरात के बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने बोल्ट की गेंद को स्क्वेयर लेग के ऊपर से मारना चाहते थे, लेकिन बॉल हवा में उछल गई.
विकेटकीपर संजू सैमसन, शिमरॉन हेटमायर और ध्रुव जुरेल कैच लपकने के लिए दौडे.
इस गफलत में गेंद संजू सैमसन के ग्लव्स से टकराकर उछल गई. फिर पास में खड़े ट्रेंट बोल्ट ने कैच ले लिया.
सोशल मीडिया पर इस कैच की खूब चर्चा हो रही है. साहा ने एक चौके की मदद से चार रन बनाए.
गुजरात टाइटन्स की ओर से शुभमन गिल (45) और डेविड मिलर (46) ने शानदार पारियां खेलीं.