कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए. मैच के बाद चहल ने स्टार स्पोर्ट्स पर हरभजन, श्रीसंत और मोहम्मद कैफ से बातचीत की.
CrediT: BCCI/Star Sportsइस दौरान भज्जी ने चहल को ट्रोल करते हुए कहा कि मैं तुम्हारी लेटने वाली सेलिब्रेशन मिस कर रहा हूं. इसके बाद स्टूडियों में ही तीनों खिलाड़ी लेट जाते हैं.
चहल ने कहा कि इस बार पांच विकेट नहीं मिली है इसलिए ऐसा नहीं किया. आप लेट रहे हैं तो मैं भी लेट जाता हूं.
आपको बता दें कि 2019 वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के दौरान चहल बाउंड्री लाइन के पास लेटे थे. चहल के इस तरह आराम फरमाने पर खूब मीम बने थे.
जब चहल ने पिछले आईपीएल सीजन में हैट्रिक ली थी तो वह उसी अंदाज में मैदान पर लेट गए.
कैफ ने चहल से कहा, 'मैं आपको खुला चैलेंज देता हूं कि आप मुझे शतरंज में हरा नहीं पाओगे, अश्विन से पूछना मेरे खेल के बारे में. मैं खुला चैलेंज देता हूं.
कैफ के इस चैलेंज पर चहल ने कहा, 'पहले ये बताएं कि E4 क्या होता है?