'अगर कोहली को एक भी शब्द कहा...', विराट के जिगरी दोस्त ने दी खुली चेतावनी

23 May 2024

Credit: PTI/Getty/Getty

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 4 विकेट से हरा दिया.

आरसीबी के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पूरे सीजन शानदार खेल दिखाया, लेकिन उनकी टीम खिताब जीतने से फिर दूर रह गई.

कोहली ने 15 मैचों में 61.75 के एवरेज से 741 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 154.69 रहा और उन्होंने 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक जड़े.

देखा जाए तो आईपीएल 2024 में कोहली का स्ट्राइक-रेट उनके टी20 करियर के स्ट्राइक-रेट (134.50) से काफी अधिक रहा. फिर भी उनके स्ट्राइक-रेट पर सवाल खड़े हुए. 

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कोहली के स्ट्राइक-रेट पर सवाल उठाए थे. कोहली ने गुजरात के खिलाफ धांसू अर्धशतक लगाने के बाद आलोचकों को जमकर फटकार लगाई थी.

अब विराट के सपोर्ट में उनके पूर्व IPL टीममेट एबी डिवियर्स आ गए हैं. डिविलियर्स ने कहा कि कोहली की आलोचना करना अच्छी बात नहीं है.

डिविलियर्स ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा, 'कोहली जैसे देश के नायक और रोल मॉडल की इतनी आलोचना होना वाकई बहुत बुरा है. मैं जहां तक उसे जानता हूं और इसका जिक्र मैंने अपने ब्लॉग में भी किया है. आपको पता नहीं है कि जब इस आदमी की आलोचना होती है तो क्या होता है.'

डिविलियर्स ने आगे कहा, 'मैं कई सालों तक उसके खिलाफ खेला. मैं ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से कहता था कि आप उसको पिच पर एक शब्द भी मत बोलो. अगर आप उसे कुछ कहेंगे तो वह बड़ा शतक बना देगा.'

कोहली ने इस मुद्दे पर कहा था, 'इस पर भी बातें होती हैं. लेकिन आपको अपने गेम के बारे में ज्यादा बेहतर पता होता है. हम अपने आत्मसम्मान के लिए खेल रहे थे. हम उन फैन्स के लिए खेलना चाहते हैं जो हमारा समर्थन करते हैं.'

वहीं गावस्कर ने कहा था कि हम सभी ने थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है, लेकिन हम जो देखते हैं वही कहते हैं. साथ ही कहा कि अगर आप 118 के स्ट्राइक रेट पर तालियां चाहते हैं तो यह संभव नहीं है.