23 Mar 2024
Credit: IPL/BCCI/PTI/JIO
आईपीएल 2024 के मैच नंबर-2 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से हुआ.
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के अभिषेक पोरेल ने तबाही मचा दी. पोरेल 'इम्पैक्ट प्लेयर' के तौर पर उतरे थे.
अभिषेक पोरेल ने 10 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे.
अभिषेक पोरेल ने इनमें से 25 रन तो आखिरी ओवर में बनाए, जो हर्षल पटेल ने फेंका था.
उस ओवर में अभिषेक ने पहली गेंद पर चौका और दूसरी बॉल पर छक्का लगाया. फिर उन्होंने लगातार दो चौके जड़े.
इसके बाद अभिषेक ने पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा और आखिरी बॉल पर एक रन लिया.
21 साल के अभिषेक पोरेल हुगली जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने बंगाल के लिए 23 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं.
अभिषेक पोरेल क्रिकेटर ईशान पोरेल के रिश्तेदार हैं. अभिषेक 2022 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी पार्ट रह चुके हैं.