20 May 2024
Credit: BCCI/PTI/Star Sports
पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई.
एक अहम मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 27 रनों से हरा दिया.
सीएसके की इस हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अंबति रायडू भावुक हो गए.
स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे रायडू को विश्वास नहीं हो रहा था कि सीएसके को आरसीबी ने हरा दिया है.
बता दें कि अंबति रायडू आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते दिखे थे.
उन्होंने आईपीएल में कुल 204 मैच खेले, जहां उनके नाम 28.23 के एवरेज और 127.54 के स्ट्राइक रेट से 4348 रन रहे.
रायडू ने भारत के लिए 55 वनडे मैचों में 47.05 की औसत से कुल 1,694 रन बनाए.
उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 124 रन रहा. उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक भी लगाए.
रायडू ने भारत के लिए 6 टी-20 मैच भी खेले. इसमें उन्होंने 10.50 की औसत से केवल 42 रन बनाए.
38 वर्षीय अंबति रायडू के नाम पर 97 फर्स्ट क्लास मैच में 6,151 रन दर्ज हैं.