14 Apr 2024
Credit: Mumbai Indians/BCCI
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है और उसने पांच में से दो मैच जीते हैं.
बड़ी बात यह है कि मुंबई ने अर्जुन तेंदुलकर को अब तक मौका नहीं दिया है और वह इस सीजन में बेंच पर ही बैठे रहे हैं.
हालांकि अर्जुन जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर का एक वीडियो शेयर किया.
24 साल के अर्जुन पहले लसिथ मलिंगा की नकल करते हुए दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं, लेकिन गेंदें दिशाहीन हो जाती हैं.
इसके बाद उन्होंने बाएं हाथ से गेंदबाजी करने का फैसला किया. बाएं हाथ से गेंदबाजी करने के बाद अर्जुन ने लगातार दो यॉर्कर फेंकी.
इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर ने एक मौके पर सिंगल स्टम्प को भी हिट किया. अर्जुन की गेंदबाजी देख मलिंगा भी खुश दिखे.
बाएं हाथ के ऑलराउंडर अर्जुन ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए चार मैचों में तीन विकेट लिए थे और 13 रन बनाए थे.
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपए में खरीदा था.