इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होना है.
ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों की ओर से रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की गई थी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ऑक्शन से पहले ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों ट्रेड किया था.
शाहबाज को टीम से निकालकर शायद आरसीबी ने गलती कर दी है. अब शाहबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में धांसू पारी खेल डाली है.
शाहबाज ने बंगाल की ओर से खेलते हुए हरियाणा के खिलाफ 100 रनों की पारी खेली. शाहबाज ने 118 गेंदों की पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाए.
29 साल के शाहबाज भारत के लिए तीन वनडे और दो टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कुल पांच विकेट चटकाए.
विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ऑक्शन से पहले 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. आरसीबी के पास पर्स में 23.25 करोड़ रुपये हैं.