कम‍िंस को 'महंगा' खरीदने पर काव्या ट्रोल, फैन्स ने उड़ाया मजाक 

 19 DEC 2023 

Credit: IPL, Social Media

पैट कम‍िंस को आईपीएल 2024 के लिए SRH की CEO और मालक‍िन काव्या ने 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा.

कुछ देर तक वो आईपीएल इत‍िहास के सबसे महंगे ख‍िलाड़ी बने रहे, हालांकि इसके बाद ही उनके टीममेट म‍िचेल स्टार्क सबसे महंगे ख‍िलाड़ी बन गए. 

म‍िचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा, इस तरह वो आईपीएल इत‍िहास के सबसे महंगे ख‍िलाड़ी बन गए. 

हालांकि कई यूजर्स ऐसे रहे, जिन्होंने काव्या मारन द्वारा पैट कम‍िंस को इतना महंगा खरीदने पर उनका मजाक उड़ाया. 

कुछ देर के लिए ट्व‍िटर पर 'ओवरप्राइज्ड', 'काव्या मारन' ट्रेंड करने लगे. कई लोगों ने काव्या के फनी वीडियो शेयर किए   

इस दौरान कई लोगों ने कई फनी वीडियो शेयर किए, जिसमें कम‍िंस पर इतना पैसा खर्च करने का मजाक उड़ाया. 

आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई के कोका कोला एर‍िना में आयोज‍ित हुआ.