इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन आज (19 दिसंबर) दुबई में होने वाली है.
इस नीलामी में 333 खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है. लिस्ट में 23 प्लेयर ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है.
मगर देखने वाली बात ये है कि 333 में से सिर्फ 77 प्लेयर ही बिक सकेंगे, क्योंकि सभी 10 टीमों में इतनी ही जगह खाली है.
77 खिलाड़ी खरीदने के लिए सभी टीमों के पर्स में 262.95 करोड़ रुपये बाकी हैं. गुजरात टाइटन्स के पास सबसे ज्यादा 38.15 करोड़ बचे हैं.
शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स के पर्स में 32.7 और प्रीति जिंटा की मालिकाना वाली पंजाब किंग्स के पास 29.1 करोड़ रुपये बाकी हैं.
धोनी की चेन्नई टीम के पास 31.4, विराट कोहली की बेंगलुरु के पास 23.25 और मुंबई इंडियंस के पर्स में 17.75 करोड़ रुपये बाकी हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के पास 28.95, राजस्थान रॉयल्स के पास 14.5 और लखनऊ सुपर जायंट्स के पर्स में 13.15 करोड़ रुपये बाकी हैं.