हवा में उड़े 'बेबी मलिंगा', पकड़ा धांसू कैच... धोनी का रिएक्शन VIRAL

1 Apr 2024

Credit: BCCI/IPL/PTI

आईपीएल 2024 के मैच नंबर-13 में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रनों से हरा दिया. दिल्ली की मौजूदा सीजन में ये पहली जीत रही.

इस मुकाबले में चेन्नई के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना छाए रहे. पथिराना ने शानदार गेंदबाजी करते हए तीन विकेट लिए. 

पथिराना ने फील्डिंग में भी कमाल किया और हवा में गोता लगाते हुए एक हाथ से कैच लपका. 

पथिराना ने मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर शॉर्ट थर्डमैन एरिया में डेविड वॉर्नर का कैच लपका था.

एमएस धोनी भी इस कैच को देखकर हैरान थे और उन्होंने तालियां बजाकर इस युवा खिलाड़ी की सराहना की.

धोनी के खास 'बेबी मलिंगा' के नाम से फेमस मथीशा पथ‍िराना ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार गेंदबाजी की थी.

मथीशा पथ‍िराना ने आईपीएल 2023 में कुल 12 मैच खेलकर आठ की इकोनॉमी रेट से 19 विकेट हासिल किए थे.

मथीशा पथिराना का गेंदबाजी एक्शन बिल्कुल श्रीलंका के दिग्गज लस‍िथ मलिंगा की तरह है.