23 FEB 2024
Credit: Getty/AFP/NZC
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन 22 मार्च से भारतीय जमीन पर खेला जाना है.
आईपीएल 2024 की शुरुआत से एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.
चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को बाएं अंगूठे में चोट लग गई है.
कॉन्वे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में विकेटकीपिंग करने के दौरान ये इंजरी हुई.
इंजरी के चलते कॉन्वे को मैदान छोड़ना पड़ा. कॉन्वे की जगह फिन एलन ने कीपिंग की.
32 साल के कॉन्वे ने सीएसके को पांचवीं बार चैम्पियन बनाने में अहम रोल निभाया था. कॉन्व आईपीएल 2023 में सीएसके के लिए सबसे ज्यादा 672 रन बनाए थे.
कॉन्वे न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने अब तक 20 टेस्ट, 32 एकदिवसीय और 46 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
आईपीएल 2024 में सीएसके अपने पहले मैच में 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ेगी.