IPL चैंप‍ियन बनते ही KKR कप्तान चीयरलीडर्स के पास पहुंचे, किया ये काम, VIDEO 

28/5/2024 

Credit: PTI, Getty, Social Media

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम आईपीएल 2024 की चैम्प‍ियन बन चुकी है. उसने तीसरी बार आईपीएल के ख‍िताब पर कब्जा जमाया. 

26 मई को हुए आईपीएल के ग्रैंड फ‍िनाले मुकाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से पटखनी दी. 

इस फाइनल मुकाबले में हैदराबाद की टीम पहले खेलते हुए महज 113 रनों पर सिमट गई, जवाब में KKR ने महज 10.3 ओवर्स में ही इस स्कोर को चेज कर लिया. 

वहीं इस मैच के बाद कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने फैन्स का शुक्रिया किया, वहीं वो KKR की चीयरलीडर्स के पास भी पहुंचे. 

इस दौरान श्रेयस ने कुछ ऐसा किया, जिसने फैन्स का दिल जीत ल‍िया. वह पर्सनली चीयरलीडर्स के पास गए और उन्हें शुक्रिया कहा. 

कोलकाता की टीम इससे पहले साल 2012 और 2014 में चैंप‍ियन बनी है, इस आईपीएल में कोलकाता ने 14 में से 9 मैचों में जीत दर्ज की थी. 

वैसे इस फाइनल मुकाबले को जीतने के बाद श्रेयस ने अपनी टीम को बधाई दी.