1000 छक्के और बन गया इत‍िहास, IPL में पहली बार बना ये प्रचंड रिकॉर्ड 

9 MAY 2024 

Credit: IPL, Getty, PTI 

आईपीएल 2024 में सबसे कम गेंदों में 1000 छक्के लगने का रिकॉर्ड बन गया है. यह रिकॉर्ड 8 मई को हुए मैच में बना.  

इस सीजन में केवल 13079 गेंदों में 1000 छक्के लगे हैं. जो अब तक सबसे तेज रिकॉर्ड है. 

पिछले रिकॉर्ड क्रमशः 1124 और 1062 छक्कों के साथ 2023 और 2022 सीज़न में बने थे. 

2023 आईपीएल में 1000 छक्के लगाने में 15390 गेंदें खेली गई थीं. 

वहीं साल 2022 में हुए आईपीएल में 16269 गेंदों में इतने ही छक्के लगे थे. 

हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद-लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल मुकाबले के दौरान 1000वां छक्का लगा.

इस मैच को हैदराबाद सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 विकेट से जीता. लखनऊ को मैच में शर्मनाक हार मिली.