इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा था. स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अगले सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था.
अब सीएसके को बेन स्टोक्स के रिप्लेसमेंट की दरकार है. इसके लिए सीएसके नीलामी के दौरान कीवी खिलाड़ियों डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र को टारगेट कर सकती है.
मिचेल और रवींद्र दोनों ने ही हालिया क्रिकेट वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में सीएसके की इन दोनों खिलाड़ियों पर खास निगाहें हैं.
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा भी कुछ ऐसा ही सोचते हैं. आकाश कहते हैं, 'उन्हें एक ऑलराउंडर की आवश्यकता है. स्टोक्स के स्थान पर वे रचिन रवींद्र या डेरिल मिचेल की ओर देख सकते हैं. उन्हें स्पिनर्स की आवश्यकता नहीं है. उनके पास रवींद्र जडेजा, प्रशांत सोलंकी, मोईन अली और मिचेल सेंटनर पहले से ही मौजूद हैं.'
आकाश चोपड़ा ने अंबति रायडू के रिप्लेसमेंट पर भी बयान दिया. आकाश के अनुसार मनीष पांडे या करुण नायर जैसे प्लेयर्स रायडू का रिप्लेसमेंट हो सकते हैं.
एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन में गुजरात टाइटन्स को हराकर पांचवीं बार खिताब जीता था. आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होने जा रही है.
सीएसके की मौजूदा टीम: एमएस धोनी (कप्तान), मोईन अली, दीपक चाहर , डेवोन कॉन्वे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़ , राजवर्धन हेंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिचेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्ष्णा.