29 Apr 2024
Credit: BCCI/PTI/Instagram
आईपीएल 2024 के एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनों से हरा दिया.
इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी भी बैटिंग करने आए और उन्होंने दो गेंदों पर नाबाद पांच रन बनाए.
धोनी की वाइफ साक्षी भी इस मैच को देखने आई थीं. साक्षी ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जो वायरल हो गया.
साक्षी ने मैच की क्लिक शेयर करते हुए लिखा, 'चेन्नई सुपर किंग्स प्लीज आज खेल जल्दी खत्म करें. बच्चा आने वाला है. होने वाली बुआ की ओर से ये रिक्वेस्ट है.'
साक्षी धोनी की ये बात शायद सीएसके ने सुन ली और मुकाबला 7 गेंद पहले ही समाप्त हो गया.
हालांकि साक्षी ने यह अजीबोगरीब पोस्ट किसके लिए किया, ये अब तक पता नहीं चला है.
साक्षी के साथ इस मैच को देखने उनकी खास दोस्त पूर्णा पटेल भी पहुंची थीं, जो एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल की बेटी हैं.
यही नहीं सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की वाइफ उत्कर्षा पवार भी इस मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद थीं.