25 Apr 2024
Credit: BCCI/IPL/PTI
आईपीएल 2024 के एक रोमांचक मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटन्स को चार रनों से मात दी.
मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो कप्तान ऋषभ पंत रहे, जिन्होंने तूफानी पारी खेली.
पंत ने सिर्फ 43 गेंदों पर नाबाद 88 रन बनाए, जिसमें आठ छक्के और पांच चौके शामिल रहे.
अपनी इस पारी दौरान पंत ने एक शॉट मारा, जो गलती से कैमरामैन देवाशीष को जाकर लगा.
अब पंत ने इसे लेकर देवाशीष से माफी मांगी है. बीसीसीआई की ओर से इसका वीडियो शेयर किया गया है.
वीडियो में पंत कहते हैं, 'सॉरी देवाशीष भाई. आपको हिट करने का इरादा नहीं था. आप जल्दी ठीक हो जाएंगे. गुड लक.'
ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. पंत ने 9 मैचों में 48.85 की औसत से 342 रन बनाए.