28 Apr 2024
Credit: PTI/BCCI
आईपीएल 2024 के एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 10 रनों से हरा दिया.
मुकाबले के दौरान एक दिलचस्प वाकया हुआ, जब एक पतंग के आने से कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ा.
तब मुंबई की पारी का पहला ओवर चल रहा था. पतंग स्ट्राइकर एंड पर रोहित शर्मा के करीब गिरा.
रोहित ने पतंग लेकर विकेटकीपर ऋषभ पंत को थमा दिया. जिसके बाद पंत ने उसे हवा में उड़ाने की कोशिश की.
फिर स्क्वायर-लेग अंपयार दौड़ते हुए आए और उन्होंने ऋषभ पंत से पतंग ले लिया.
दिल्ली कैपिटल्स की यह 10 मैचों में पांचवीं जीत रही और वह अब अंकतालिका में पांचवें नंबर पर आ गई है.
दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की यह नौ मैचों में छठी हार रही और वह पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है.