IPL से पहले शाहरुख की टीम में बड़ा फेरबदल, इस डेंजर बल्लेबाज की हुई एंट्री

10 Mar 2024

Credit: Getty/AP/BCCI

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है. आईपीएल 2024 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में बड़ा फेरबदल किया है.

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट को कोलकाता नाइट राइडर्स के स्क्वॉड में शामिल किया गया है.

साल्ट ने हमवतन जेसन रॉय की जगह ली है, जिन्होंने निजी कारणों से आईपीएल 2024 से हटने का फैसला किया था.

फिल साल्ट को 1.5 करोड़ रुपये की कीमत में केकेआर ने अपने साथ जोड़ा है. साल्ट आईपीएल की पिछली नीलामी में अनसोल्ड रहे थे.

फिल साल्ट ने पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो टी20 मैचों में शतक बनाए थे.

त्रिनिदाद में चौथे टी20 मैच के दौरान साल्ट ने 48 गेंदों में शतक लगाया था, जो इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक रहा.

27 वर्षीय साल्ट ने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया था. साल्ट ने इस दौरान 9 मैचों में 218 रन बनाए थे.