30 Mar 2024
Credit: PTI/BCCI/IPL/JIO/AP
आईपीएल 2024 के मैच नंबर-10 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हरा दिया.
मुकाबले के बाद विराट कोहली और कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर गले मिले.
मैच के दौरान भी कोहली-गंभीर के बीच 'याराना' देखने को मिला था. पूरा वाकया आरसीबी की पारी में 16वें ओवर की समाप्ति के बाद हुआ.
तब स्ट्रैटेजिक टाइम आउट के दौरान गंभीर कोहली से हाथ मिलाते हैं और फिर उन्हें गले लगाते हैं.
दोनों के बीच कुछ बातचीत भी होती है. इस दौरान गंभीर-कोहली मुस्कुराते भी दिखते हैं.
पिछले साल 1 मई को आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान कोहली-गंभीर के बीच झगड़ा हुआ था.
उस मैच के दौरान सबसे पहले नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच बहस हुई थी. फिर लखनऊ के तत्कालीन मेंटर गौतम गंभीर की भी उस लड़ाई में एंट्री हो गई थी.