'IPL में सैलरी तो टाइम पर...', कोहली की टीम के 2 ख‍िलाड़‍ियों का उड़ा मजाक  

3 APR 2024 

Credit: BCCI, IPL, PTI, AP, AFP 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है. 

आईपीएल के इस सीजन में RCB के ल‍िए केवल विराट कोहली ही हिट रहे हैं. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक 4 मैच खेले हैं और तीन मैच गंवाए हैं. बेंगलुरु के साथ एक ही चीज का प्लस प्वाइंट है कि कोहली फॉर्म में है. 

कोहली ने अब तक 4 मैचों में 203 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 67.67 और स्ट्राइक रेट 140.97 का है. 

दूसरी ओर ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल फॉर्म गड़बड़ाया हुआ है, उन्होंने आईपीएल के 4 मैचों में अब तक 31 रन बनाए हैं. 

वहीं टीम के कप्तान फाफ डु प्लेस‍िस ने भी 4 मैचों में महज 65 रन बनाए हैं. इसी बात पर पूर्व भारतीय ख‍िलाड़ी मनोज त‍िवारी ने तंज कसा है. 

मनोज त‍िवारी ने कहा- आरसीबी हमेशा से एक हैवी बैटिंग वाली टीम रही है, लेकिन इस समय ना बल्लेबाज रन बना रहे हैं और ना गेंदबाज उबर कर वापसी कर पा रहे हैं. 

इसी बात पर त‍िवारी ने RCB के ग्लेन मैक्सवेल की बल्लेबाजी पर तंज कसते हुए कहा कि सैलरी तो इनकी टाइम पर आ जाती है. लेकिन परफॉरमेंस नहीं आ पाता है.