IPL फाइनल में हेड-अभिषेक ने दिया 'धोखा'... काव्या मारन का टूटा दिल

26 May 2024

Credit: PTI/BCCI/Getty

आईपीएल 2024 का फाइनल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया.

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए.

हेड को तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच आउट कराया.

हेड के आउट होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन बेहद निराश दिखीं. उनका रिएक्शन वायरल हो गया.

ट्रेविस हेड क्वालिफायर-1 मैच में भी कोलकाता के खिलाफ खाता नहीं खोल पाए थे.

देखा जाए तो बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड पिछले चार में से तीन आईपीएल मैचों में डक पर आउट हुए हैं.

ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2024 में कुल 15 मैचों में 40.50 के एवरेज से 567 रन बनाए.

फाइनल मैच में अभिषेक शर्मा भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और दो रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए.

अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में 16 मैचों में 32.26 के एवरेज से 484 रन बनाए.