27 May 2024
Credit: BCCI/PTI/JIO Cinema
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल के 17वें सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया.
फाइनल मुकाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से शिकस्त दी.
फाइनल जीतने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने ट्रॉफी हासिल की.
हालांकि श्रेयस ने बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी से ट्रॉफी मिलने के बाद जो किया, उसने फैन्स का दिल जीत लिया.
श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह को ट्रॉफी थमा दी. रिंकू को फाइनल मैच में बैटिंग का मौका नहीं मिला था.
श्रेयस और उनकी टीम के खिलाड़ियों ने अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी के अंदाज में जश्न मनाया.
मेसी ने दिसंबर 2022 में फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस के खिलाफ मिली जीत को कुछ इसी तरह सेलिब्रेट किया था.