धोनी ने 'हेलिकॉप्टर शॉट' लगाकर रचा इतिहास, IPL में बनाया धांसू रिकॉर्ड

11 May 2024

Credit: BCCI/PTI

आईपीएल 2024 के 59वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रनों से हरा दिया.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने बल्ले से तबाही मचा दी.

धोनी ने 11 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के के अलावा एक चौका शामिल रहा.

धोनी ने मैच के आखिरी ओवर में राशिद खान की पहली गेंद पर 'हेलिकॉप्टर शॉट' के जरिए छक्का लगाया. इसके साथ ही धोनी ने इतिहास भी रच दिया.

दरअसल धोनी अब आईपीएल में 250 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. 

धोनी से पहले क्रिस गेल (357), रोहित शर्मा (276), विराट कोहली (264) और एबी डिविलियर्स (251) ही ऐसा कर पाए थे.

धोनी ने आईपीएल 2024 में कुल 12 मैचों में 136 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 226.66 का रहा है.