10 May 2024
Credit: BCCI/PTI/AP/Getty
आईपीएल 2024 के 59वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर हुई.
इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल और ओपनर साई सुदर्शन छाए रहे.
गिल और सुदर्शन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की. यह आईपीएल के इतिहास की संयुक्त रूप से सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी रही.
गिल-सुदर्शन ने क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल का रिकॉर्ड बराबर कर लिया. डिकॉक-राहुल ने आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले विकेट के लिए नाबाद 210 रन जोड़े थे.
आईपीएल में किसी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम है.
कोहली-डिविलियर्स ने 2016 के आईपीएल में गुजरात लॉयन्स के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 229 रन जोड़े थे.
गिल ने 55 गेंदों पर 104 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और छह छक्के शामिल रहे. वहीं सुदर्शन ने 51 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली.
सुदर्शन ने अपनी पारी में सात छक्के और पांच चौके लगाए. गिल के आईपीएल करियर का ये चौथा शतक रहा, वहीं सुदर्शन ने पहली बार आईपीएल में शतक लगाया.