18 Apr 2024
Credit: BCCI/PTI/IPL
आईपीएल 2024 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटन्स को छह विकेट से हरा दिया.
इस मुकाबले के दौरान एक मौका ऐसा आया, जब स्पिनर कुलदीप यादव अपने टीममेट मुकेश कुमार पर भड़क गए.
पूरा वाकया गुजरात टाइटन्स की पारी के आठवें ओवर में हुआ. उस ओवर में कुलदीप की पांचवीं गेंद पर अभिनव मनोहर ने सिंगल लेना चाहा.
हालांकि वहां रन संभव नहीं था, ऐसे में राहुल तेवतिया के मना करने पर मनोहर ने अपनी क्रीज में लौटने का फैसला किया.
इसी बीच मुकेश कुमार ने गेंद को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया. इस पर कुलदीप यादव भड़क गए.
कुलदीप ने कहा, 'मार क्यों रहा है पागल है क्या. फिर कप्तान ऋषभ पंत ने कुलदीप को शांत कराते हुए कहा, 'गुस्सा नहीं, गुस्सा नहीं.'
कुलदीप यादव और मुकेश कुमार ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की.
मुकेश ने 14 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं कुलदीप ने चार ओवरों में सिर्फ 16 रन दिए.