गेंद पर चीते की तरह झपटा ये खिलाड़ी, देखते रह गए शुभमन, VIDEO

28 Apr 2024

Credit: BCCI/PTI/JIO Cinema

आईपीएल 2024 के 45वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर हुई.

इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने निराश किया.

गिल सातवें ओवर में स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल की चौथी गेंद पर कैमरन ग्रीन को कैच थमा बैठे.

गिल ने लॉन्ग ऑन की तरफ हवाई शॉट लगाया, लेकिन ग्रीन ने बाएं तरफ दौड़ते हुए जबरदस्त कैच लपका.

इस कैच को देखकर शुभमन गिल भी आश्चर्यचकित थे. गिल ने 19 गेंदों पर महज 16 रन बनाए.

इस मैच में गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 49 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और चार छक्के शामिल रहे. 

वहीं शाहरुख खान ने भी तीन चौके और पांच छक्के की मदद से 30 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली.