19 APR 2024
Credit: Social Media, JIO, IPL
आईपीएल 2024 में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है. अब तक एक से बढ़कर एक मैच खेले गए हैं.
18 अप्रैल तक आईपीएल के 33 मैच खेले जा चुके हैं. फाइनल को मिलाकर कुल 74 मुकाबले होने हैं.
इसी बीच गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 17 अप्रैल को हुए आईपीएल मैच में एक 'मिस्ट्री गर्ल' ने खूब सुर्खियां बटोरीं.
वहीं इस मिस्ट्री गर्ल का एक वीडियो भी वायरल हुआ. इसे देख शुभमन गिल का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया.
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस मिस्ट्री गर्ल की तुलना अना डे आर्म्स (Ana de Armas) से की, अना हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं.
एक फैन ने लिखा- लग रहा है अब हॉलीवुड पर भी आईपीएल का खुमार है. एक्ट्रेस अना डे आर्म्स के केवल इंस्टाग्राम पर ही 1 करोड़ 40 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.
17 अप्रैल को जिस मैच का यह वीडियो बताया जा रहा है, उस मैच को ऋषभ पंत एंड कंपनी ने 6 विकेट से अपने नाम किया.
गिल का रिएक्शन कैमरे में ऐसे कैद हुआ, यह वीडियो वायरल है.