11 Mar 2024
Credit: Instagram
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से शुरू हो रही है.
आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटन्स (GT) के स्टार क्रिकेटर डेविड मिलर ने शादी कर ली है.
34 साल के मिलर ने अफ्रीकी शहर केपटाउन शहर में कैमिला हैरिस के साथ शादी रचाई.
मिलर ने इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो शेयर किए हैं. मिलर ने अपनी दुल्हनिया कैमिला के साथ डांस भी किया.
मिलर-कैमिला की शादी में क्विंटन डिकॉक समेत कुछ स्टार अफ्रीकी क्रिकेटर्स भी शामिल हुए.
कैमिला हैरिस एक पोलो खिलाड़ी हैं. मिलर ने कैमिला हैरिस को अगस्त 2023 मे जम्बेजी नदी के किनार प्रपोज किया था.
डेविड मिलर ने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइन्स की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
मिलर ने साउथ अफ्रीका के लिए अबतक 173 वनडे और 116 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.