26 Apr 2024
Credit: Instagram/BCCI
आईपीएल के बीच क्रुणाल पंड्या के घर खुशखबरी आई है. क्रुणाल पंड्या दूसरी बार पिता बन गए हैं.
पंड्या की वाइफ पंखुरी शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है. क्रुणाल ने फोटो शेयर इस बात की जानकारी दी.
क्रुणाल-पंखुरी ने बच्चे का नाम वायु क्रुणाल पंड्या रखा है. वायु हवा या पवन का समानार्थी शब्द है.
पंखुरी-क्रुणाल 2022 में पहली बार माता-पिता बने थे. दोनों के बड़े बेटे का नाम कवीर क्रुणाल पंड्या है.
क्रुणाल-पंखुरी की शादी साल 2017 में हुई थी. पंखुरी इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं और वह डांस-रील बनाती रहती हैं.
क्रुणाल पंड्या आईपीएल के मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं.
वहीं क्रुणाल के छोटे भाई हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं.