हार्दिक पंड्या की आईपीएल में घर वापसी हो गई है. हार्दिक अब मुंबई इंडियंस के लिए एक बार फिर से खेलते दिखेंगे.
हार्दिक को मुंबई ने ट्रेंडिंग विंडो के तहत अपने साथ जोड़ा है. इसके लिए मुंबई ने गुजरात टाइटन्स को 15 करोड़ रुपये अदा किए.
मुंबई इंडियंस में शामिल होने के बाद हार्दिक इमोशनल हो गए हैं. हार्दिक ने X पर एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें मुंबई इंडियंस टीम के साथ उनके सफर को दिखाया गया है.
हार्दिक ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'यह बहुत सारी अद्भुत यादें वापस लाता है. मुंबई. वानखेड़े. पलटन. वापस आकर अच्छा लग रहा है.'
हार्दिक पंड्या के क्रिकेटिंग करियर को उड़ान देने में मुंबई इंडियंस का अहम रोल रहा है. मुंबई ने हार्दिक को साल 2015 में 10 लाख रुपये में खरीदा था.
हार्दिक 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
30 साल के हार्दिक पंड्या फिलहाल इंजर्ड हैं. हार्दिक इंजरी के चलते क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ चार मैच ही खेल पाए थे.