हार्दिक पंड्या की स्टेडियम में जमकर होगी हूटिंग, फैन्स को मिली खुली छूट?

31 Mar 2024

Credit: BCCI/IPL/Getty

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और उसे लगातार दो मैचों में हार मिली है.

अब मुंबई इंडियंस 1 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का सामना करने जा रही है.

इस मैच पर सबकी निगाहें हैं. ऐसी आशंका है कि इस मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या की हूटिंग हो सकती है.

एक मराठी वेबसाइट ने ये दावा किया था कि मुंबई में मैच के दौरान हूटिंग करने वाले लोगों पर एक्शन लिया जा सकता है. जो कोई भी हार्दिक पंड्या के खिलाफ नारे लगाएगा, उसे सुरक्षाकर्मी रोकेंगे.

अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने इन अफवाहों को निराधार बताया है. एमसीए ने कहा ,'यह गलत और आधारहीन अफवाहें हैं, कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं. पिछले सालों में स्टेडियम में दर्शकों के व्यवहार को लेकर हमने बीसीसीआई द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन किया है.'

एमसीए ने आगे कहा, 'यही वह प्रक्रिया है जिसका हमने पालन किया है और हम सभी खेलों के लिए इसका पालन करना जारी रखेंगे, चाहे आईपीएल हो या घरेलू क्रिकेट.'

हार्दिक जब अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ खेलने उतरे थे तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों ने उनकी हूटिंग की थी.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी का भी मानना है कि मुंबई के मैदान पर हार्दिक की और अधिक हूटिंग हो सकती है.

मनोज तिवारी ने कहा, 'आपको यह देखना होगा कि मुंबई में उनका स्वागत कैसे किया जाता है. मुझे लगता है कि यहां उनकी थोड़ी अधिक हूटिंग होने वाली है क्योंकि एक प्रशंसक के रूप में किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि कप्तानी हार्दिक को दी जाएगी.'