5 APR 2024
Credit: BCCI/ANI
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आईपीएल के 17वें सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं.
हालांकि टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और उसे लगातार तीन मुकाबले गंवाने पड़े हैं.
राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को छोटा सा ब्रेक मिला. ब्रेक के बीच हार्दिक पंड्या सोमनाथ मंदिर पहुंचे.
हार्दिक पंड्या ने देवों के देव श्री सोमनाथ महादेव के दर्शन किए. हार्दिक ने श्री सोमनाथ महादेव को पूजा सामग्री अर्पित की और जलाभिषेक किया.
उन्होंने सोमेश्वर महापूजन के अलावा सोमनाथ मंदिर में ध्वज पूजन भी किया.
इस अवसर पर श्री सोमनाथ ट्रस्ट के महाप्रबंधक विजयसिंह चावड़ा ने हार्दिक पंड्या को महादेव का स्मृति चित्र एवं प्रसाद भेंट कर अभिवादन किया.
सोमनाथ मंदिर गुजरात के प्रभास पाटन में स्थित है. इसे देव पाटन भी कहा जाता है. यह पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है और शिव के बारह ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से पहला है.