इस IPL स्टार की कटी मैच फीस, विकेट लेने के बाद बल्लेबाज को दिया था फ्लाइंग Kiss

24 Mar 2024

Credit: IPL/Getty/BCCI/PTI/JIO

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के एक रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार रनों से हरा दिया.

इस मैच में केकेआर की जीत के हीरो हर्षित राणा रहे, जिन्होंने आखिरी ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन नहीं बनाने दिए.

हर्षित राणा मैच के दौरान अपने जोशीले सेलिब्रेशन को लेकर सुर्खियों में रहे. हर्षित ने मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद उन्हें फ्लाइंग किस दिया था.

वहीं हेनरिक क्लासेन का विकेट लेने के बाद भी हर्षित राणा ने कुछ इसी तरह का जश्न मनाया था.

अब हर्षित राणा पर एक्शन हुआ है. राणा पर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.

राणा ने आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.5 के तहत लेवल-1 के दो अपराध किए. उन पर दो संबंधित अपराधों के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत और 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.

राणा ने दोनों अपराध स्वीकार कर लिए और मैच रेफरी की सजा स्वीकार कर ली. आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है.

22 साल के हर्षित राणा दिल्ली के रहने वाले हैं. हर्षित राणा को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था.