23 Mar 2024
Credit: PTI/Getty/IPL/BCCI/JIO
आईपीएल 2024 के तीसरे मुकाबले में कोलाकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रनों से हरा दिया.
हर्षित राणा ने सनराइजर्स की पारी के छठे ओवर में मयंक अग्रवाल को आउट किया. हालांकि विकेट लेने के बाद वह अपना आपा खो बैठे.
विकेट लेने के बाद हर्षित राणा मयंक के पास गए और उन्हें फ्लाइंग Kiss दिया. पवेलियन लौटते समय मयंक गेंदबाज को घूरते नजर आए.
हर्षित ने ही इस मैच का आखिरी ओवर डाला, जिसमें उन्होंने सनराइजर्स को 13 रन नहीं बनाने दिए.
हर्षित राणा के उस ओवर की पहली गेंद पर हेनरिक क्लासेन ने छक्का लगया. फिर अगली गेंद पर एक रन बना. इसके बाद तीसरी गेंद पर हर्षित ने शाहबाज अहमद को आउट कर दिया.
चौथी गेंद पर मार्को जानसेन ने सिंगल लेकर स्ट्राइक क्लासेन को दे दी. क्लासेन पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में सुयश शर्मा के हाथों लपके गए. अब आखिरी गेंद पर पांच रन बनाने थे, लेकिन पैट कमिंस सिंगल तक नहीं ले पाए.
22 साल के हर्षित राणा दिल्ली के रहने वाले हैं. हर्षित को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था.