30 Apr 2024
Credit: BCCI/PTI
कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में सात विकेट से जीत हासिल की थी.
जीत के बाद केकेआर को बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर एक मैच का बैन लगा है.
हर्षित ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन किया.
हर्षित ने अभिषेक पोरेल को आउट करने के बाद डगआउट की ओर इशारा किया था. बैन के साथ-साथ हर्षित राणा की पूरी मैच फीस (100 फीसदी) भी काटी गई है.
आईपीएल के बयान में कहा गया है, 'राणा ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल-1 का अपराध किया है. राणा ने अपराध स्वीकार कर लिया है. आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है.'
हर्षति राणा को मौजूदा सीजन में पहले भी दंडित किया जा चुका है. हर्षित ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद फ्लाइंग किस दिया था, जिसके बाद उनकी 60 फीसदी मैच फीस कटी थी.
अब बैन के चलते हर्षित राणा 3 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे.