18 Mar 2024
Credit: Mumbai Indians/Getty/BCCI
स्टार क्रिकेटर ईशान आईपीएल 2024 की तैयारियों में जुटे हुए हैं. ईशान काफी पहले ही मुंबई इंडियंस (MI) के कैम्प से जुड़ गए थे.
ईशान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में ईशान मैदान पर पड़ी पानी की बोतलों को डस्टबिन में जमा कर रहे हैं.
ये वीडियो मुंबई इंडियंस की ओर से शेयर किया गया है. ईशान बाकी लोगों से भी मैदान को साफ-सुथरा रखने की अपील करते हैं.
ईशान का पिछले दिनों एक और वीडियो वायरल हुआ था. इसमें ईशान लसिथ मलिंगा के बॉलिंग एक्शन की नकल कर रहे थे.
ईशान किशन हालिया समय में काफी सुर्खियों में रहे हैं. ईशान को बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह नहीं मिली थी.
ईशान किशन ने बीसीसीआई के फैसले की अवहेलना करते हुए घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने का फैसला किया था, जिसके चलते उन्हें यह सजा मिली.
ईशान किशन इस महीने जामनगर गए थे, जहां वह अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग इवेंट में शामिल हुए.