15 March 2024
Credit: Getty Images/Star Sports/CA
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन 22 मार्च से भारतीय जमीन पर खेला जाना है.
आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है.
दिल्ली कैपिटल्स ने ऑलराउंडर जेक फ्रेजर-मैकगर्क को अपनी टीम में शामिल किया है. जेक 50 लाख रुपये की कीमत में दिल्ली से जुड़े हैं.
जेक ने अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की जगह ली है, जो इंजरी के चलते आईपीएल 2024 से बाहर हो गए थे.
जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 51 रन दर्ज हैं.
जेक ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलियाई घरेलू वनडे टूर्नामेंट (मार्श कप) में 29 गेंदों पर शतक जड़कर तूफान मचाया था.
तब जेक ने अपनी इस सबसे तेज शतकीय पारी के दम पर क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था.
21 साल के जेक ने 16 फर्स्ट क्लास, 21 लिस्ट-ए और 37 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 1720 रन बनाए हैं.