4 Mar 2024
Credit: Getty/AFP/BCCI
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. आईपीएल 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने सपोर्ट स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है.
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाजी कोच होंगे.
फ्रैंकलिन ने साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन की जगह ली. एसआरएच ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बात की घोषणा की.
SRH ने लिखा, 'डेल स्टेन व्यक्तिगत कारणों से इस सत्र में टीम के साथ नहीं जुड़ेंगे. इस सत्र में तेज गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी जेम्स फ्रैंकलिन को दी गई है. जेम्स आपका स्वागत है.'
फ्रैंकलिन ने न्यूजीलैंड के लिए 31 टेस्ट, 110 वनडे और 38 टी20 मैच खेले. फ्रैंकलिन ने साल 2011 और 2021 के आईपीएल सत्र में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रतिनिधित्व किया.
आईपीएल में बतौर कोच यह उनका पहला कार्यकाल होगा. 43 साल के फ्रैंकलिन के पास इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में डरहम को कोचिंग देने का अनुभव है. साथ ही वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड के सहायक कोच भी रह चुके हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद में फ्रैंकलिन अपने पूर्व साथी डेनियल विटोरी से जुड़ेंगे, जिन्हें आईपीएल 2023 के बाद टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. SRH आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच 23 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी.