कोहली की RCB का लकी चार्म... जहां जाते हैं वो टीम बनती है चैम्पियन

22 May 2024

Credit: BCCI/PTI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बना ली.

अब एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से 22 मई को होगा.

आरसीबी के लेग-स्पिनर कर्ण शर्मा की काफी चर्चा है, जिन्होंने टीम की किस्मत पलट दी है.

कर्ण शर्मा को पहले मैच में मौका मिला था, लेकिन उसके बाद उन्हें अगले छह मैचों में चांस नहीं मिला.

फिर जब दोबारा कर्ण को मौका मिला तो RCB की किस्मत बदल गई और वह लगातार छह मैच जीत चुकी है.

देखा जाए तो कर्ण शर्मा जिस भी आईपीएल टीम में रहे हैं, वो कभी ना कभी चैम्पियन बनने में कामयाब रही.

साल 2016 में जब सनराइजर्स हैदराबाद ने खिताब जीता, तब कर्ण शर्मा उस टीम का हिस्सा थे. 

उसके बाद 2017 में कर्ण शर्मा मुंबई इंडियंस में गए और वहां पर टीम चैम्पियन बन गई. 

2018 से 2021 तक कर्ण शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रहे. इस दौरान चेन्नई ने 2018 और 2021 में आईपीएल का खिताब जीता. 

फिर 2022 के सीजन से कर्ण आरसीबी के साथ हैं. कर्ण इस बार आरसीबी के लिए लकी चार्म साबित हो रहे हैं.

कर्ण शर्मा ने आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए आठ मैचों में 10.68 के एवरेज से 6 विकेट लिए हैं.