21 May 2024
Credit: BCCI/SRH
आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की सीईओ काव्या मारन सुर्खियों में बनी रहती हैं.
31 साल की काव्या लगभग हर मैच में अपनी टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम आती हैं.
काव्या मारन मशहूर उद्योगपति कलानिधि मारन की बेटी हैं. कलानिधि सन ग्रुप के संस्थापक हैं.
काव्या मारन ने चेन्नई के स्टेला मॉरिस कॉलेज से स्नातक (बीकॉम) की डिग्री हासिल की.
फिर उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से संबद्ध 'लियोनार्ड एन स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस' से एमबीए किया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक काव्या मारन की अनुमानित नेटवर्थ 409 करोड़ रुपये के आसपास है.
काव्या सन टीवी नेटवर्क के ओटीटी प्लेटफॉर्म सन NXT की प्रमुख हैं. सन NXT के 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.
काव्या की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है और वह प्लेऑफ में पहुंच चुकी है.