9 May 2024
Credit: BCCI/PTI/Instagram
आईपीएल 2024 के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से शिकस्त दी.
मुकाबले में सनराइजर्स की जीत के हीरो ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने 58 बॉल में ही टारगेट चेज कर दिया.
हेड-अभिषेक की बैटिंग देख काव्या मारन काफी खुश थीं. जब अभिषेक ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई, तो काव्या का रिएक्शन देखते बनता था.
मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चार विकेट पर 165 रन बनाए थे. जवाब में सनराइजर्स ने 9.4 ओवरों में 167 रन बनाकर टारगेट हासिल कर दिया.
ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 89 रन बनाए, जिसमें आठ छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे.
वहीं अभिषेक ने आठ चौके और छह छक्के की मदद से 28 गेंदों पर नाबाद 75 रन बनाए.
काव्या मारन सनराइजर्स टीम की CEO और मशहूर उद्योगपति कलानिधि मारन की बेटी हैं.
काव्या मारन ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से संबद्ध 'लियोनार्ड एन स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस' से एमबीए किया हुआ है.
इससे पहले काव्या ने चेन्नई स्थित स्टेला मारिस कॉलेज से बी कॉम की डिग्री हासिल की थी. IPL के दौरान हमेशा ही काव्या सोशल मीडिया ट्रेंड में बनी रहती हैं.