02 May 2024
Credit: BCCI/KKR/Instagram
कैरेबियाई क्रिकेटर आंद्रे रसेल आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए धूम मचा रहे हैं.
रसेल ने 9 मैचों में 186.45 की स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए हैं. साथ ही उन्होंने 9 विकेट लिए हैं.
आईपीएल के बीच रसेल हिंदी गाने 'लड़की तू कमाल की' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.
यह गाना वॉइला डिग के बैनर तले 9 मई को रिलीज होने वाला है. गाने को रसेल और बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल ने आवाज दी है.
इस म्यूजिक वीडियो में अविका गौर भी परफॉर्म कर रही हैं. अविका बालिका वधू सीरियल में 'आनंदी' का रोल निभा चुकी हैं.
इस म्यूजिक वीडियो का निर्देशन पलाश मुच्छल ने किया है. पलाश मुच्छल क्रिकेटर स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड हैं.
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान रसेल की काफी प्रशंसा करते हैं और अक्सर उनके साथ मस्ती करते नजर आते हैं.
हाल ही में आंद्रे रसेल को डंकी फिल्म का गाना 'लुट पुट गया' गाना गाते हुए देखा गया था.