'हमें छोड़कर मत जाइए...', गंभीर को देख भावुक हुआ ये फैन

12 May 2024

Credit: BCCI/KKR/PTI

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन शानदार रहा है और वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है.

केकेआर के इस शानदार प्रदर्शन में टीम के मेंटर गौतम गंभीर की अहम भूमिका रही है. 

गंभीर ने ही खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरा, जिसका परिणाम सबके सामने है. गंभीर केकेआर फैन्स के लिए किसी इमोशन से कम नहीं हैं. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें KKR का एक फैन गंभीर से बात करके समय रोने लगता है.

वह फैन कहता है, 'मैं आपके सबसे बड़े प्रशंसकों में से एक हूं. आप हमें छोड़कर मत जाइए. हमें जितनी तकलीफ हुई आपके जाने से, वो हम आपको समझा भी नहीं सकते. हम आपको अपने दिल में रखते हैं.'

गौतम गंभीर को मौजूदा सीजन की शुरुआत से पहले केकेआर का मेंटर नियुक्त किया गया था. 

गंभीर की कप्तानी में ही केकेआर साल 2012 और 2014 के सीजन में आईपीएल चैम्पियन बनी थी. 

साल 2018 के सीजन में गंभीर कोलकाता की टीम से अलग हो गए थे. अब गंभीर के आने से टीम में नया उत्साह दिखा रहा है