30 Apr 2024
Credit: PTI/BCCI/Getty/JIO
आईपीएल 2024 के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया.
ईडन गार्डन्स में हुए इस मुकाबले में कोलकाता की जीत के हीरो इंग्लिश क्रिकेटर फिल साल्ट रहे.
साल्ट ने महज 33 गेंदों पर 68 रन बनाए, जिसमें सात चौके और पांच गगनचुंबी छक्के शामिल रहे.
साल्ट ने इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. साल्ट अब किसी आईपीएल सीजन के दौरान ई़डन गार्डन्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
साल्ट ने मौजूदा सीजन में ईडन गार्डन्स में कुल 6 पारियों में 344 रन बनाए हैं. साल्ट ने सौरव गांगुली को पछाड़ दिया.
सौरव गांगुली ने आईपीएल 2010 के दौरान ईडन गार्डन्स में कुल 7 पारियों में 331 रन बनाए थे.
ई़डन में सर्वाधिक रन (एक IPL सीजन) 344*- फिल साल्ट (6 इनिंग्स), 2010 331- सौरव गांगुली (7 इनिंग्स), 2024 311- आंद्रे रसेल (7 इनिंग्स), 2019 303- क्रिस लिन (9 इनिंग्स), 2018
फिल साल्ट को 1.5 करोड़ रुपये की कीमत में केकेआर ने अपने साथ जोड़ा है. हालांकि साल्ट आईपीएल की पिछली नीलामी में अनसोल्ड रहे थे.
27 वर्षीय साल्ट ने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया था. साल्ट ने इस दौरान 9 मैचों में 218 रन बनाए थे.