बुमराह ने फेंकी Deadly यॉर्कर, नरेन के उड़े होश और स्टम्प, VIDEO

11 May 2024

Credit: PTI/BCCI/Getty

आईपीएल 2024 के 60वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर हुई.

इस मुकाबले में कोलकाता के ओपनर बल्लेबाज सुनील नरेन ने बल्ले से निराश किया. 

नरेन गोल्डन डक पर आउट हुए. नरेन को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया.

नरेन को लगा कि गेंद स्टम्प को मिस करेगी. ऐसे में उन्होंने उस गेंद को छोड़ना चाहा.

लेकिन बुमराह की वह deadly यॉर्कर सुनील नरेन का ऑफ स्टम्प उड़ा ले गई. ऐसे में नरेन को पवेलियन लौटना पड़ना पड़ा.

सुनील नरेन अब टी20 में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

नरेन 44वीं बार शून्य पर चलते बने हैं. वहीं एलेक्स हेल्स टी20 क्रिकेट में 43 बार डक पर आउट हुए हैं.