21 Apr 2024
Credit: BCCI/JIO/PTI
आईपीएल 2024 के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टक्कर हुई.
इस मैच में केकेआर के लिए फिल साल्ट ने तूफानी पारी खेली. साल्ट ने 14 गेंदों पर 48 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
साल्ट ने इस दौरान चौथे ओवर में कुल 28 रन बटोरे. वह ओवर तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने फेंका था.
हालांकि फिल साल्ट आईपीएल में पैट कमिंस का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए.
आईपीएल में केकेआर के लिए सबसे तेज फिफ्टी फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड पैट कमिंस के ही नाम पर है.
कमिंस ने साल 2022 के सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 14 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की थी.
साल्ट ने आईपीएल 2024 में अब तक सात मैचों में 249 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे.