'शर्मा जी के बेटे...', वर्ल्ड कप में अपने ससुर संग टीम इंडिया को चीयर करेंगे KL राहुल

18 May 2024

Credit: BCCI/PTI/Instagram

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने अभियान का समापन जीत के साथ किया.

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हरा दिया.

मैच के बाद कप्तान केएल राहुल हल्के मूड में नजर आए. राहुल ने कहा कि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप में 'शर्मा जी के बेटे' को चीयर करेंगे.

आईपीएल का एक विज्ञापन काफी वायरल हुआ था. इसमें सुनील शेट्टी फैमिली डिनर के दौरान अपने दामाद केएल राहुल को इग्नोर कर रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा को लाड़-प्यार दे रहे हैं.

केएल राहुल ने कहा, 'मैं अपने ससुर की टीम में हूं...उनकी तरफ. हम दोनों आगामी विश्व कप में 'शर्मा जी के बेटे' को चीयर करेंगे. हम टेलीविजन से चिपके रहेंगे और भारतीय टीम को ढेर सारा प्यार भेजेंगे.'

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करने जा रहे हैं. वहीं केएल राहुल टीम का हिस्सा नहीं हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है.