मयंक यादव की कब होगी वापसी? कप्तान केएल राहुल ने दिया अपडेट

13 Apr 2024

Credit: BCCI/PTI/IPL

आईपीएल 2024 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों छह विकेट से हार झेलनी पड़ी.

लखनऊ सुपर जायंट्स को इस मैच में तेज गेंदबाज मयंक यादव की कमी खली, जो इंजरी के चलते नहीं खेल पाए.

मयंक गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में इंजर्ड हो गए थे. उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था.

अब मयंक को लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने बड़ा अपडेट दिया है. राहुल के मुताबिक मयंक कुछ मैचों के बाद वापसी करेंगे.

केएल राहुल ने कहा, 'वह (मयंक यादव) अच्छा महसूस कर रहे हैं. वह अच्छे दिख रहे हैं, लेकिन हम उन्हें लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहते. हमें उनकी बॉडी को प्रोटेक्ट करने की जरूरत है.'

राहुल ने कहा, 'वह मैदान पर उतरने के लिए उत्सुक हैं. हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वह सौ फीसदी फिट हों. हो सकता है कि मयंक एक-दो मैच और नहीं खेलें.'

मयंक मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दिल्ली के लिए पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन के दौरान भी बेंच पर ही बैठे रहे.

मयंक अपने करियर में टखने और हैमस्ट्रिंग की चोटों से जूझते रहे हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ इस सत्र में अपना आईपीएल डेब्यू किया था.

मयंक ने 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर तुरंत प्रभावित किया. आरसीबी के खिलाफ अपने दूसरे आईपीएल मैच में इस गेंदबाज ने 14 रन देकर तीन विकेट झटके थे.

इस दौरान उन्होंने 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इस आईपीएल की सबसे तेज गेंद फेंकी थी. मयंक ने अभी तक तीन आईपीएल मैचों में छह विकेट चटकाए हैं.