धोनी के 'घर' में गूंजा कोहली-कोहली, IPL के ओपन‍िंग मैच से पहले VIDEO वायरल 

20 March 2024 

Credit: IPL, PTI, Social Media 

आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. ओपन‍िंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की भ‍िड़ंत होगी. 

इंग्लैंड के ख‍िलाफ टेस्ट सीरीज में रेस्ट लेने वाले विराट कोहली भी अब IPL में अपना जलवा द‍िखाएंगे. 

कोहली के फैन्स इस आईपीएल में उनसे धाकड़ प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे, वहीं अपना पहला मैच खेलने के ल‍िए रॉयल चैलेंजर्स की टीम चेन्नई पहुंच गई है. 

व‍िराट के चेन्नई पहुंचने पर फैन्स ने जमकर 'कोहली-कोहली' के नारे लगाए. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. 

ध्यान रहे कि चेन्नई एक तरह से आईपीएल में धोनी का दूसरा घर बन जाता है. ऐसे में आईपीएल के ओपन‍िंग मैच में फैन्स को विराट-धोनी दोनों का जलवा देखने को मिलेगा. 

किंग कोहली का आईपीएल 2024 में आरसीबी के साथ यह 17वां सीजन होगा. विराट 2008 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम से जुड़े हैं, लेकिन आज तक यह टीम आईपीएल का ख‍िताबी मुकाबला नहीं जीत सकी है. 

कोहली ने आईपीएल 2023 सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. उन्होंने कुल 14 मैचों में 639 रन 53.25 के एवरेज और 139.82 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे.  

वहीं उन्होंने आईपीएल के कुल 237 मैचों में 7263 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 37.25 और स्ट्राइक रेट 130.02 का रहा है. विराट के नाम 4 आईपीएल विकेट भी हैं.